फिरोजाबाद, नवम्बर 9 -- शीतल खां निवासी मोहम्मद सगीर की बेटी खदीजा ताहिरा का निकाह एक अक्तूबर 2023 को भरथना इटावा के महावीर नगर निवासी मोहम्मद दिलशाद पुत्र निसार खां के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद ही उसका उत्पीड़न शुरू हो गया। शादी में खदीजा ताहिरा के परिजनों ने 12 लाख रुपये दहेज में दिए। आभूषण एवं नकदी सहित अन्य सामान बरात में आए पति मो. दिलशाद, ससुर निसार खां उर्फ छोटे, सास रहीशा बेगम, ननदोई परवेज ए‌वं सफी अहमद ननद अंजुम बेगम, सबीना, संजीदा बेगम की सुपुर्दगी में बतौर अमानत सौंपे। शादी के बाद खदीजा ताहिरा ने ससुराल में ससुरालीजनों की सेवा की। इस दौरान बेटे अरहम का जन्म हुआ, लेकिन ससुरालीजनों ने दहेज कम बताते हुए ताहिरा के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा उसे भूखा प्यासा रखते। आरोप है कि ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में मोटर साइकल एवं पांच लाख ...