चतरा, नवम्बर 29 -- चतरा, संवाददाता । चतरा-सिमरिया स्थित हफुआ सोनपुर चौक के पास गुरुवार चार बजे से किया गया रोड जाम शुक्रवार को 11 बजे रात को पांच लाख रुपए की मुआवजा देने के आश्वासन के बाद हटा लिया गया। यानि 23 घंटे तक इस सड़क से कोई भी कोल वाहन को आक्रोशित लोगों ने जाने नहीं दिया। इस कारण कोलन वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी-लंबी कतार लगी रही। वैसे आम वाहनों को आने जाने दिया जा रहा था। जिला और पुलिस प्रशासन जाम के बाद से ही काफी प्रयास कर रही थी, लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं था। मालूम हो कि गुरुवार की शाम चार बजे केरेडारी गांव से शादी समारोह में आल्टो कार को एक कोल वाहन ने बुरी तरह से टक्कर मार दिया था, जिससे आल्टो कार पर सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...