मैनपुरी, सितम्बर 28 -- खेत बेचने के नाम पर आरोपी ने पांच लाख रुपये ले लिए और खेत किसी अन्य को बेच दिया। अब आरोपी बयाने के रूप में लिए पांच लाख रुपये भी वापस नहीं कर रहा। पीड़ित ने रुपये मांगे तो आरोपी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम अटिया निवासी सचिन कुमार पुत्र राजेश सिंह ने थाने में तहरीर दी। बताया कि 27 सितंबर को वह 11 बजे अपने साथी शिशुपाल पुत्र स्व. लालाराम निवासी ग्राम नगला नेकराम थाना सैफई इटावा बाइक से रामकिशोर पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम लेखराजपुर थाना कुर्रा के घर खेत के बयान के रुपये वापस लेने जा रहे थे। रास्ते में नगला कलू के पास रामकिशोर मिल गया। रामकिशोर ने रास्ता रोककर कहा कि वह मेरे गांव में बदनामी करने क्यों जा रहे। सचिन ने कहा कि खेत के बयाने के ...