भदोही, दिसम्बर 15 -- भदोही, संवाददाता।सात किलो चांदी बेचने के बहाने वाराणसी के व्यक्ति से पांच लाख रुपये लूटने के मामले में वर्दी दागदार हुई है। दरोगा सुरेश कुमार सक्सेना और होमगार्ड सत्य प्रकाश को गिरफ्तार करके रविवार की शाम जेल रवाना किया गया। उधर, पहले से सस्पेंड दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच एवं होमगार्ड की सेवा समाप्ति को विभाग ने कदम उठाया है। बता दें कि वाराणसी जिले के भैरव नगर कालोनी, संख्या 5/168-के पांच दौतलपुर पोखरा पांडेयपुर निवासी आशीष सिंह रघुवंशी ने सात दिसंबर को तहरीर दिया था। कहा कि एक माह पूर्व बुआ के बेटे मुरली सिंह ने फोन किया। कहा कि चौरी के अवधेश सिंह पुराना मकान तोड़वा रहे थे, उसमें सात किलो चांदी निकली है, उसे खरीद लो। मुरली के बड़े भाई राज बहादुर सिंह के चार पहिया वाहन से 27 नवंबर की शाम गोपीगंज के एक ढाबा पर मेरे स...