गंगापार, फरवरी 24 -- दहेज में पांच लाख रुपये और सोने की चेन न मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। नगर पंचायत मऊआइमा के मोहल्ला मुस्तफाबाद निवासी चांदनी देवी, पुत्री जिया लाल, ने बताया कि उसकी शादी 28 जून 2024 को सोरांव थाना क्षेत्र के ग्राम जूडापुर दांदू निवासी अनिल कुमार के साथ हुई थी। चांदनी देवी का आरोप है कि शादी के पंद्रह दिन बाद से ही ससुराल पक्ष पांच लाख रुपये और सोने की चेन की मांग करने लगा। जब उसने यह देने में असमर्थता जताई, तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे ससुराल से निकाल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...