गाज़ियाबाद, मई 26 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थाना क्षेत्र में दहेज के नाम पर पांच लाख रुपये न मिलने पर महिला को घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला जुलाई 2024 से अपने मायके में रह रही है। नई टैक्सी लेने के लिए पति महिला पर मायके से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा था। मांग पूरी न होने पर वह आए दिन महिला से मारपीट करता था। महिला ने थाना कौशांबी में शिकायत दर्ज कराई है। अंकुर विहार निवासी राधाप्रभा की शादी 2016 में अंकुर विहार निवासी विपिन बिधूड़ी के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ससुराल में उनसे दहेज की मांग की जाने लगी। आए दिन पति शराब के नशे में मारपीट करते हुए उनसे बदसलूकी किया करता था। वह कुछ समय से नई टैक्सी लेने के लिए उनसे उनकी मां के पास से पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा था। जब उन्हो...