भागलपुर, अक्टूबर 29 -- खरीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी में रविवार की देर रात दहेज में पांच लाख रुपये नहीं देने पर पति और ससुराल वालों ने मिलकर एक महिला की फांसी लगाकर हत्या कर दी। सोमवार की सुबह जब महिला के मायके वालों को घटना की जानकारी मिली तो मृतका के माता-पिता अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे, जहां बेटी को मृत पाया। इसके बाद मृतका मुस्कान खातून के पिता- मो. जुबैर ने घटना की जानकारी खरीक पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। घटना को लेकर मृतका की मां समीना खातून ने मृतका के पति मो. इरशाद उर्फ लालू समेत ससुराल पक्ष के सात नामजद समेत अन्य कई अज्ञात लोगों पर थाना में दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। छह साल पहले हुई थी शादी परिजनों ने कहा कि छह वर्ष...