हापुड़, अप्रैल 26 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता के साथ उसके देवर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। इतना ही नहीं काफी समय से आरोपी अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपयों की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित करते आ रहे हैं। काफी समय से पीड़िता अपने मायके में ही रह रही है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 25 जुलाई 2025 को उसका निकाह दिल्ली के थाना नंदनगरी क्षेत्र के सुंदर नगरी के हासिम से हुअा था। शादी में परिजन ने करीब 15 लाख रुपये खर्च किए थे। निकाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के हासिम, इकबाल उर्फ बब्लू, संजीदा, सोफिया, साजिया, सावेज व फिरोज ने अतिरिक्त दहेज में प...