हापुड़, दिसम्बर 4 -- दहेज में 5 लाख रूपये व स्कर्पियो कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को प्रताड़ित कर मायके में छोड़ दिया। एसपी के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की सास बुलंदशहर जनपद के स्याना की पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष, आरोपी पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात के मोहल्ला कवि नगर निवासी कुंजन भारती ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें बताया गया कि उसका विवाह बुलंदशहर जनपद के स्याना के नई सड़क निवासी अमित कुमार के साथ 21 अप्रैल 2018 में हुई थी। विवाह में पीड़िता के पिता ने करीब 20 लाख रूपये खर्च किए थे। परन्तु विवाह में दिए गए स्त्री धन व उपहार व वैगनार कार से पीड़िता के पति अमित, सास कमला देवी, जेठ रवि कुमार, देवर मनीष व सुमित ...