बिजनौर, फरवरी 20 -- स्योहारा शुगर मिल भूड़ कालोनी की हाल निवासी महिला की तहरीर पर पति सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज। श्रद्धा शर्मा पुत्री विपिन कौशिक हाल निवासी शुगर मिल भूड़ कलोनी स्योहारा की शादी 09 दिसंबर 21 को रजत शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी साई कलोनी गेझा रोड, भंगेल सेक्टर नंबर 110 फेस- टू नोएडा थाना भंगेल के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुई थी। श्रद्धा के माता, पिता ने शादी में अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया था परंतु श्रद्धा के ससुराल वाले पती रजत शर्मा, ससुर प्रमोद शर्मा, सास पुष्पा शर्मा खुश नहीं थे और शादी के समय से ही अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये नकद और एक कार की माँग करते थे। जब श्रद्धा ने अतिरिक्त दहेज की माँग को पूरी करने में अस्मर्थता जताती तो ससुराल वाले ने श्रद्धा को गंदी...