देवघर, नवम्बर 12 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीन की घेराबंदी के दौरान पांच लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान पर कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह अपने नानी घर की जमीन की घेराबंदी करा रही थी, तभी कोठिया निवासी अरविंद यादव, राजेश मरीक, गिधनी निवासी पूरन मांझी, बरमसिया निवासी राजा चौधरी, सुशांत यादव, कुरैवा निवासी रुपेश राउत सहित करीब 25-30 अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और मजदूरों के साथ गाली-ग्लौज व मारपीट की। पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने मोबाइल छीन ली और भय दिखाते हुए पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर घर में घुसकर बीस हजार रुपए नकद और गले से चांदी के जेवर लूट लि...