देवरिया, दिसम्बर 26 -- देवरिया, निज संवाददाता बाल स्वास्थ्य पोषण माह के अंतर्गत 29 दिसंबर से 28 जनवरी तक 9 माह से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन ए की डोज पिलाई जाएगी। यह खुराक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को क्षेत्रों में आयोजित होने वाले छाया वीएचएनडी सत्रों के माध्यम से दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कुमार गुप्ता ने जूम मीटिंग के माध्यम से जनपद के सभी अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को अभियान सफल बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विटामिन एक की खुराक बीमारियों से बचाएगी। सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान जनपद में कुल 4.91 लाख को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। साथ ही नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को उनके लंबित टीके भी लगाए जाएंगे। इसमें आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं एनजीओ के सहयो...