मिर्जापुर, दिसम्बर 3 -- मिर्जापुर। पॉवर कारपोरेशन की ओर से चलाया जा रहा बिजली राहत योजना-2025 वाकई बकायेदारों के लिए वरदान साबित हो रहा है। नान पेड और लॉन्ग पेड उपभोक्ताओं को रहे लाभ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 498186 रुपये का बकाये बिल को लेकर सालों से हाय-तौबा मचाने वाले उपभोक्ता को महज एक लाख 14 हजार 350 रुपये जमा करने के बाद पूरी तरह कर्ज से मुक्ति मिल गई। इसी तरह अन्य कई उपभोक्ता हैं जिन्हें कर्ज से मुक्ति मिलने के बाद नजर आए। केस एक : विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अंतर्गत विंध्याचल के अमरावती चौराहा निवासी मुकुंदलाल की 498186 बिजली बिल की बकायेदारी को लेकर नींद हराम थी। बिजली राहत कैंप में मंगलवार को पहुंच कर ओटीएस में अधिशासी अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने उनको एकमुश्त जमा करने की बात समझया। इस पर वह तैयार हो गए और सरचार्ज शत-प...