आगरा, नवम्बर 10 -- वैवाहिक जीवन की खुशियों का सपना देख रही नुसरत की जिंदगी दहेज की भेंट चढ़ गई। शाहगंज निवासी पीड़िता नुसरत ने पुलिस को बताया उसकी शादी 10 जनवरी 2021 को फुरकान पुत्र फरीद से से हुई थी। शादी में पिता ने लाखों रुपये, जेवर, फर्नीचर, एसी, फ्रिज और कार के लिए नगद रकम तक दी। ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए। पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। छत्ता पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया है शादी के कुछ समय बाद ही पति, सास, ससुर और देवर ने पांच लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। सास ने गर्भपात कराने के लिए दवा दे दी। देवर ने अश्लील हरकतें कीं। पति आए दिन मारपीट करने लगा। अंततः 11 सितंबर 2024...