वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिले में 14 दिसंबर से पल्स पोलियो विशेष अभियान शुरू होगा। इस दौरान 5.27 लाख नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। अभियान के सफल संचालन के संबंध में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने निर्देश दिया बूथ दिवस का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कराएं। सीडीओ ने निर्देशित किया कि लक्षित शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाई जाए। अभियान में शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अभियान की महत्ता इसलिए भी अधिक है कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 30 तथा अफगानिस्तान में 09 केस इस वर्ष मिल चुके हैं। सीडीओ ने कहा कि बूथ दिवस 14 दिसम्बर को सभी विद्यालय खोले जायेंगे तथा बच्चों की बुलावा टोली बनाकर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को बूथ दिवस पर ह...