मैनपुरी, अप्रैल 19 -- विवाहिता पहले घर का सारा जेवर अपने मायके ले गई और फिर ससुराल लौटकर ससुर पर 5 लाख रुपये देने की डिमांड करने लगी। डिमांड पूरी न हुई तो विवाहिता ने अपने मायके पक्ष के लोगों को बुला लिया और सास व ससुर के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बेवर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो शनिवार को पीड़ित एसपी से मिलने पहुंचे और मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई। एसपी ने पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सराय मद्दू निवासी दिनेश पुत्र मंगूलाल ने शनिवार को एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसके पुत्र शिवम की शादी गीता पुत्री श्रीकृष्ण निवासी सुल्तानपुर छिबरामऊ कन्नौज के साथ ढाई माह पहले 28 फरवरी को हुई थी। शादी समारोह के दौरान घर का सारा जेवर पुत्र...