छपरा, जनवरी 7 -- टाउन थाना क्षेत्र के दहियावां दरगाह के पास टीम ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार फोटो 8 -नशा तस्कर के पास से जब्त नकद रुपए, हथियार व अन्य चीजों के बारे में जानकारी देते साइबर डीएसपी, साथ में ट्रैफिक डीएसपी छपरा ,हमारे संवाददाता l नशा वअवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। आरक्षी उपमहानिरीक्षक छपरा सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर गठित नशा विनाशक टीम ने मंगलवार की रात टाउन थाना क्षेत्र के दहियावां दरगाह के पास छापेमारी कर नशा तस्करी से जुड़े एक आरोपी लखन राय को गिरफ्तार किया है। तलाशी के क्रम में उसके पास से 5 लाख 1 हजार रुपये नकद, विदेशी शराब की दो बोतलें, लगभग 10 लीटर देशी शराब, एक देसी कट्टा, एक फोल्डेबल चाकू, 38 मोबाइल फोन, 6 स्मार्ट वॉच,9 एयर बैंड्स समेत अन्य सामग्री बरामद की...