गोंडा, अक्टूबर 8 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। क्षेत्र के अंतर्गत दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। पूरे सन्त सिंह सोनौली मोहम्मदपुर निवासी विमला सिंह ने अपने पति सुरजीत सिंह और ससुराल पक्ष के विरुद्ध डाक के माध्यम से तहरीर भेजी थी। इसमें ससुराल वालों पर अतिरिक्त पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। विवाहिता विमला सिंह पुत्री फत्तेह बहादुर सिंह ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके पति व ससुरालजन दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मारते-पीटते हैं। अपशब्द कहने कहने के साथ जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत पति सुरजीत सिंह, ससुर महिपाल सिंह, सास पूनम सिंह, ननद नेहा और नंदिनी निवासीगण ग्राम इकौना, शेमगढ़ा भयापुरवा, थाना इकौना, जनपद श्रावस्ती तथा रोली ...