शामली, अगस्त 2 -- ग्राम ऊंचागांव निवासी किसान वीरेंद्र कुमार चौहान से ट्रैक्टर लोन के नाम पर भूमि बंधक रखकर पांच लाख रुपये की जालसाजी के मामले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। आयोग ने केनरा बैंक ऊंचागांव के तत्कालीन शाखा प्रबंधक पर छह लाख दस हजार रुपये का व्यक्तिगत जुर्माना लगाया है। साथ ही, राजस्व विभाग को किसान की भूमि को बंधक मुक्त कर अभिलेखों में इंद्राज कराने तथा एसपी को आरोपी शाखा प्रबंधक के विरुद्ध विभागीय व आपराधिक कार्रवाई करने की संस्तुति की है। किसान वीरेंद्र कुमार चौहान ने सितंबर 2019 में ट्रैक्टर लोन के लिए केनरा बैंक शाखा ऊंचागांव में आवेदन किया था। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में लोन राशि का डिमांड ड्राफ्ट दिए जाने का आश्वासन मिला। बैंक की सलाह पर किसान ने ट्रैक्टर ड...