बदायूं, मई 21 -- कादरचौक क्षेत्र के एक गांव की अनुदेशक युवती अपने कथित प्रेमी के साथ घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवती घर से पांच लाखों रुपये के जेवर और नगदी भी साथ ले गई है। युवती के भाई ने थाने में तहरीर देकर उसे बहला भगाने, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन चार साल से क्षेत्र के ही एक प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थी। 17 मई की सुबह वह घर से अचानक गायब हो गई। साथ ही घर में रखे लगभग आठ लाख रुपये के जेवर और मकान निर्माण के लिए रखी गई पांच लाख रुपये की नगदी भी ले गई। युवती का भाई जब उसका पीछा करते हुए निकला, तो गांव के ही एक युवक ने बताया कि युवती को पास के ही गांव का एक युवक अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया ...