वाराणसी, दिसम्बर 18 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) रेल रूट पर कैंट स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास बुधवार शाम जीआरपी ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.02 लाख नकद, चार लाख कीमत के जेवर और दो एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए हैं। पकड़े गए कैंट थाना क्षेत्र के खरबूजा शहीद (नदेसर) निवासी विशाल उर्फ विश्वा डोम और आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ चुंगी (राजघाट) निवासी पवन उर्फ काला को जेल भेज दिया गया है। दोनों बदमाश विभिन्न स्टेशनों और चलती हुई ट्रेनों में बैग, जेवर और नकदी छीनकर फरार हो जाते थे। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीमें काफी दिन से इनकी तलाश में लगी थीं। जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर ने बताया कि विश्वा डोम जेल से पेरोल पर बाहकार आया था। फिर वापस नहीं गया। इसके खिलाफ विभिन्...