मिर्जापुर, जुलाई 17 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जमालपुर पुलिस ने बुधवार की रात भाईपुर बाजार से एक अंर्तजनपदीय गांजा तस्कर को धर दबोचा। जबकि दूसरा तस्कर मौका पाकर भाग निकला। तस्कर के पास से कुल पांच लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ। बाजार में गांजा बेचने आया था। जमालपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार मय हमराही संग रात गश्त में निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति भाईपुर बाजार में गांजा बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को धर दबोचा। जबकि दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के पास से बोरे में दस बंडल में रखा कुल साढ़े बीस किग्रा गांजा बरामद किया। जिसकी कुल कीमत लगभग पांच लाख रुपए है। पुलिस ने अभियुक्त गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के मुडियारी बनतरवा गांव निवासी विनोद यादव...