बगहा, फरवरी 21 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने बिजली विभाग में कार्यरत कार्यपालक सहायक हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है। उसकी पत्नी ने ही हत्या की साजिश रची थी। पांच लाख रुपये सुपारी देकर पत्नी ने ही उसकी हत्या कराई थी। घटना में संलिप्त उसकी पत्नी निशा वर्णवाल साठी थाने के बसंतपुर गांव निवासी सचिन कुमार सहनी उर्फ मोगल सहनी, मुकेन्द्र कुमार उर्फ नकुल कुमार व बलथर थाने के छोटका धनकुटवा गांव निवासी रामाशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि घटना में शामिल सिरिसिया थाने के चुहड़ी गांव का चंदन पासवान पुलिस पकड़ में नहीं आ सका है। एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि बीते 17 फरवरी को मॉर्निंग वॉक पर निकले बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव वर्णवाल की चार अपराधियों ने चाकू व गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश प...