बहराइच, जनवरी 29 -- बहराइच, संवाददाता। दहेज लोभी पति व ससुराल वालों की दहेज में पांच लाख की रकम न मिलने पर तीन तलाक दे दिया। यही नहीं भ्रूण जांच करा कन्या की पुष्टि पर गर्भपात कराए जाने पर युवती की हालत बिगड़ने पर मायके वालों ने इलाज को लखनऊ में भर्ती कराया गया। पति के मायके में लाकर तलाक दिए जाने पर पीड़िता ने पति सहित छह के विरुद्ध दहेज व मुस्लिम महिलाओं के विवाह में सुरक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। फखरपुर थाने के परशुरामपुर गांव निवासिनी 24 वर्षीय जुल्फिशां बेगम पुत्री खलील अहमद की शादी बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली के गांधीनगर निवासी तौहीद रजा पुत्र आफताब अहमद के 22 नवम्बर 2022 को हुई थी। शादी के बाद पति व ससुराल वालों ने पैथालॉजी खोलने को मायके से पांच लाख रुपये दहेज में लाने को कहा। पहले बताया गया था कि तौही...