रामपुर, अगस्त 9 -- पांच लाख की रंगदारी और एक प्लाट मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फेंड्रस कॉलोनी निवासी शुभम सिंघल ने सीओ को शिकायत पत्र देकर कहा कि उनका एक भूखंड मदरसा कोहना में है। जिसको चार लोगों को बेचा जा चुका है। जिस पर खरीदार द्वारा निर्माण किया जा रहा है। आरोप है कि निर्माण कार्य में पास में ही रहने वाले अजहर अली खां उर्फ बाबू खां,सुरखे और उनके पुत्र सभासद पति समद अहमद वह अहमद सईद उस निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे है। इस दौरान पुलिस हस्तक्षेप के बाद खरीददार ने निर्माण कार्य बंद कर दिया। आरोपी पांच लाख रूपए और सौ गज का प्लाट देने का दबाव बना रहे है। आरोपियों का कहना है कि जमीन न देने पर वक्फ में दर्ज करा देंगे। लगातार रंगदारी देने की मांग की जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर...