फरीदाबाद, जुलाई 29 -- बल्लभगढ़। आर्य नगर में रविवार देर रात एक जिम ट्रेनर पर रंगदारी देने से मना करने पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि जिम ट्रेनर कुछ देर पहले ही कार से उतरकर घर गया था। गोली कार की ड्राइवर साइड के शीशे पर लगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज दर्ज किया है। आर्य नगर निवासी मंयक शर्मा ने बताया कि वह जिम ट्रेनर हैं और निजी तौर पर ट्रेनिंग देते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पास आर्य नगर निवासी देवेंद्र उर्फ कालू पिछले कई दिनों से व्हाट्सऐप कॉल कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग कर रहा था। आरोप है कि रविवार देर रात वह अपनी कार में सवार होकर अपने घर आया था। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। बाहर आकर देखा तो कार के ड्राइवर साइड पर गोली का निशान था। उसने पुलिस को बताया कि गोली देवेंद्र उर्फ कालू द्वारा रंगदारी नहीं देने...