हमीरपुर, मई 3 -- राठ, संवाददाता। पांच लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालियों ने महिला के साथ मारपीट की और मायके छोड़ गये। पुलिस से शिकायत की मगर कोई कार्यवाही न होने पर महिला ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर ससुरालियों पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के अकौना गांव की आकांक्षा राजपूत ने बताया कि उसकी शादी 25 अप्रैल 24 को कानपुर देहात के रूरा थाना अंतर्गत भंवरपुर गांव निवासी नीरज के साथ हुई थी। पिता सुख सिंह राजपूत ने शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। आकांक्षा ने बताया कि पहली विदा में तो ससुराल वालों ने ठीक रखा। लेकिन दूसरी विदा के जाने के बाद ससुराल में कम दहेज का ताना देकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और पांच लाख रुपये की मांग कर दी। 20 मार्च 25 को ससुरालीजनों ने मारपीट कर जेवर छीन लिये और चार पहिया वाहन से मायक...