बदायूं, अक्टूबर 6 -- न्यायालय सप्तम अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के आदेश पर थाना उघैती पुलिस ने बरबारा गांव के चार लोगों के खिलाफ पति की मौत के बाद मिली बीमा की राशि हड़पने के मामले में पिता व तीन सगे भाइयों पर एक महिला मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सहसवान कोतवाली के नदयाल गांव की रहने वाली सावित्री पत्नी स्व. गुड्डू ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पति गुड्डू की सड़क हादसे में मौत के बाद सरकार से मिली कृषक जीवन दुर्घटना बीमा योजना की पांच लाख रुपये की धनराशि को उसके पिता व भाइयों ने धोखाधड़ी कर हड़प लिया। पति की मौत के बाद सावित्री अपने मायके उघैती थाना क्षेत्र के गांव बरबारा अपने मायके में रहने लगी थी। दो सितंबर 2024 को उसके खाते में बीमा की पूरी राशि जमा हुई। इसके बाद पिता राम...