बिजनौर, मई 9 -- यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां फिरौती के लिए पांच दोस्तों ने छात्र का अपहरण कर लिया। लेकिन पैसे न मिलने और पोल खुलने के डर से दोस्तों ने युवक की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश समेत पांच युवकों को दबोच लिया। उनके पास से अवैध असलहा समेत कई अन्य वस्तुएं बरामद हुईं। ये घटना शिवाला कला थाना क्षेत्र के हुसैनपुर कला गांव का है। यहां के रहने वाले दीपक कुमार ने 7 मई को तहरीर देते हुए बताया था कि 6 मई को उसका बेटा आयुष नाराज होकर घर से चला गया था, लेकिन दोबारा वापस नहीं आया। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आयुष की उसके दोस्तों ने फिरौती के लिए अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी है। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए जंगल में गड्ढे में दबाने की फिराक में हैं।...