रामपुर, मई 15 -- स्वार कोतवाली के ग्राम मझरा बहादर रजानगर निवासी नूरहसन पुत्र सिब्ते हसन ने मसवासी के मुहल्ला इस्लामनगर निवासी अतीक अहमद पुत्र शरीफ अहमद के खिलाफ पांच लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी, चेक बाउंस और मारपीट के आरोप में न्याय की गुहार लगाई थी। मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने के बाद पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना स्वार में आरोपी अतीक अहमद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रजानगर निवासी नूरहसन का कहना है कि वह पुरानी दिल्ली के सीलमपुर गांधीनगर में कपड़ों की सिलाई का कारखाना चलाते हैं। फरवरी 2023 से मार्च 2023 के बीच उन्होंने अतीक अहमद को 1150 जोड़ी कोट-पैंट सिलवाकर दिए। जिनकी कुल कारीगरी 10,69,500 थी। अतीक ने कुछ आंशिक भुगतान के बाद 5 लाख के दो चेक दिए जो बाउंस हो गए। कई बार भुगतान की मांग क...