बदायूं, जुलाई 30 -- मिशन स्कूल के सामने आवास विकास रोड पर इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान चलाने वाले व्यापारी मुकेश जौहरी की तहरीर पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने पांच लाख से अधिक की ठगी के मामले में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों पर व्यापारिक विश्वास का दुरुपयोग कर माल हड़पने, पैसा मांगने पर धमकी देने का आरोप है। मुकेश जौहरी ने बताया कि न्यू आदर्श नगर कॉलोनी के रहने वाले वीरेश कुमार सक्सेना, उनके बेटे अमन सक्सेना और लकी उर्फ प्रियांश सक्सेना ने जुलाई से अक्टूबर 2024 के बीच फ्रीज, पंखे, इन्वर्टर, वॉशिंग मशीन व अन्य फिटिंग का सामान यह कहकर लिया कि वे बिजली विभाग में संविदा पर काम करते हैं और अपने जानने वालों को यह सामान बेचकर भुगतान करेंगे। कुल पांच लाख 25 हजार रुपये का सामान लिया गया। लेकिन केवल 19,800 रुपये ही वाप...