मथुरा, अगस्त 26 -- मांट तहसील सोमवार को में बैनामा करने आये किसान के बैग से पांच लाख चोरी होने के मामले में थाना पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से तलाश कर रही है। बताते चलें गांव डहरुआ निवासी अतर सिंह ने सोमवार को जमीन कर बैनामा किया था। इस दौरान क्रेता और विक्रेता तहसील में एक स्टाम्प विक्रेता के यहां बैठे रूपये गिन रहे थे, इसी दौरान अचानक बैग से पांच लाख रुपये चोरी हो गये। थाना पुलिस ने चोरों को पकड़ने और चोरी की रकम बरामद करने के लिये सीसीटीवी फुटेज व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से संभावित स्थलों पर तलाश कर रही है। पुलिस ने तहसील से लेकर कस्बा के बाजार, डांगोली और पानीगांव तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि भरोसा है कि जल्द खुलासा हो जायेगा,हालांकि पीड़ित पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर...