गाजीपुर, फरवरी 24 -- भांवरकोल। स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात क्षेत्र के बुढ़नपुरा पुलिया के समीप एक ट्रक को पकड़कर उसमें लादे गये 95 पेटी अवैध शराब को बरामद किया। बरामद की गई शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को भी दबोच लिया। एसओ भांवरकोल विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि वह एसआई ओमवीर सिंह, हेड कांस्टेबल कमला प्रसाद, वंशनारायण सिंह और कांस्टेबल बलवंत सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 14 टायर ट्रक में अवैध शराब लादकर उसे बिहार भेजा जा रहा है। वह ट्रक बुढ़नपुरा पुलिया को पार कर बलिया के रास्ते बिहार जायेगा। सूचना मिलते ही हमलोगों ने घराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया। तलाशी में उस ट्रक के के डाले से 95 पेटी (4560 पाउच) आठ पीएम अंग्रेजी शराब बरामद किया गया...