कुशीनगर, सितम्बर 18 -- पडरौना, निज संवाददाता। हनुमानगंज थाने की पुलिस ने बुधवार को पांच लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी के साथ एक अंतराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अन्तरराज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुये पिकअप वाहन से तस्करी कर बिहार जा रही 68 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, वाहन सहित 12 लाख रुपये का माल बरामद कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत हनुमानगंज पुलिस ने बिहार बार्डर से एक पिकअप से तस्करी कर बिहार जा रही कुल 68 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त संजय कुमार पुत्र सूरजभान निवासी अहमदपुर माजरा थाना गभाना जिला सोनीपत राज्य हरियाणा को गिरफ्तार किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ...