फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- लोग साइबर ठगों के जाल में लगातार फंसते जा रहे हैं और अपनी कमाई को दे रहे हैं। एक युवक के पास मैसेज आया कि उसको पांच लाख रुपये का ऋण मिल जाएगा। इसकी प्रक्रिया आन लाइन कराने की बात कहकर विभिन्न खातों में धीरे धीरे फ्राड ने 10 लाख 43712 रुपये की ठगी कर ली। अब युवक ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर ठगी के रुपये वापस कराने की मांग की है। थाना साइबर थाना में किशोरी लाल पुत्र शंभू नाख निवासी नगला बिना थाना बसई मोहम्मदपुर ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके पास एक फोन आया। कहा कि आपको पांच लाख रुपये का ऋण 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर मिल जाएगा। कम पढ़ा लिखा होने के चलते झांसे में आ गया। आधार कार्ड, फोटो, पैन कार्ड को फोन करने वाले के वाट्सअप नम्बर पर भेज दिया। इसके बाद प्रोसेसिंग के नाम पर 1250 रुपये की फीस ले ली। इसके ब...