मुरादाबाद, फरवरी 24 -- शादी की तारीख तय होने के बाद दहेज में पांच लाख रुपये और रॉयल एनफील्ड बाइक से देने से इंकार करने पर वर पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पीलकपुर गुमानी निवासी प्रीतम सिंह पुत्र मंगला सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसने अपनी पुत्री शीतल की शादी काशीपुर के गड्ढा कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार पुत्र प्रेम सिंह के साथ 27 दिसंबर 2024 को अंगूठी की रस्म अदायगी के साथ 27 फरवरी को तय की थी। आरोप है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में अरविंद कुमार और उसके पिता प्रेम सिंह ने फोन पर उनसे लग्न रिश्ते में पांच लाख रुपये नगद और रॉयल एनफील्ड बाइक की मांग करते हुए पूरी न करने पर शादी से इंकार कर दिया। काफी समझाने पर भी वह शादी के लि...