लखनऊ, मई 15 -- छात्रवृत्ति पाने वाले ओबीसी छात्रों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। वर्ष 2024-25 में 30 लाख ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति बांटी गई। यह संख्या वर्ष 2023-24 के मुकाबले पांच लाख अधिक है। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने गुरुवार को विभाग की उपलब्धियां गिनाईं। राजधानी स्थित अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विभाग अधिक से अधिक ओबीसी छात्रों को इसका लाभ मिले इस पर जोर दे रहा है। बीते वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के तहत 2475 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की गई। वहीं शादी अनुदान योजना के अंतर्गत 200 करोड़ की व्यवस्था की गई। एक लाख ओबीसी दंपत्तियों को 20-20 हजार रुपये दिए गए। इससे पहले शादी अनुदान योजना का लाभ पाने वाले ओब...