मेरठ, सितम्बर 2 -- नूरनगर हाल्ट के पास देशी शराब ठेके के बराबर में कैंटीन संचालक के साथ एक युवक ने सामान के पांच रुपये मांगने पर मारपीट कर दी। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीद नगर निवासी चांद मोहम्मद ने तहरीर में बताया कि वह नूरनगर हाल्ट के पास कैंटीन चलाता है। रविवार रात लिसाड़ी गांव निवासी रवि सामान लेने आया। सामान के पांच रुपये मांगने पर रवि ने गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी। सिर में डंडा लगने से वह घायल हो गया। उधर, लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...