कानपुर, नवम्बर 20 -- गुजैनी के रामगोपाल चौराहे का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में ई-रिक्शा चालक व सवारी के बीच मारपीट हो रही है। मारपीट का कारण सवारी को उतारने के बाद बुजुर्ग चालक ने दस रुपये किराया मांगा तो सवारी ने पांच रुपये पड़ने की बात कहते हुए उसे थमा दिए। इसके बाद पांच रुपये को लेकर दोनों में हाथापाई हो गई, मारपीट होता देख एक महिला समेत अन्य लोग बीच-बचाव कर रहे है। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...