अलीगढ़, अगस्त 11 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान में पार्षद पति वे बेटे के साथ मारपीट में पुलिस ने चार नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांच रुपए के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने मारपीट की थी। बार्ड-56 की सराय रहमान की पार्षद शाहीन बेगम हैं। उनके पति रियासत घर पर किराने की दुकान करते हैं। शनिवार को उनका बेटा दुकान पर बैठा था। आरोप है कि तभी मोहल्ले के ही कुछ युवक दुकान पर आ गए। पांच रुपए का चिप्स का पैकेट ले लिया। रुपए मांगने पर आरोपियों ने गाली गलौज शुरु कर दी। विरोध करने पर अपने साथियों को बुला लिया। मारपीट शुरू कर दी थी। बीच बचाव में आए रियासत को भी पीट दिया था। दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर दी थी। रियासत की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी फैसल, अर्दान, मून और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया ...