कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बड़ा गढ़वा (कोसम इनाम) निवासी लालचंद्र ने बताया कि उसने अपने घर पर परचून की दुकान खोल रखी है। 19 सितम्बर को बेटी दुकान पर बैठी थी। तभी पड़ोसी जगलाल दुकान पहुंचा और पांच रुपये का गुटखा लेकर बिना पैसा दिए चला गया। पीड़ित की मानें तो उसी रोज शाम को रुपये मांगने पर आरोपी ने गांव में ही रहने वाले अपने साथी रामसरन, भुल्लन व प्रेमचंद्र के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह माहौल शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया है। एसएचओ केके यादव का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...