प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। एटीएम से नकद निकासी करने वालों की गाढ़ी कमाई चुराने का शातिरों ने नया तरीका निकाला है। महज पांच रुपये की फेविक्विक से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। एटीएम में कैश निकलने की जगह शातिर फेविक्विक व प्लास्टिक की पट्टी चिपका रहे हैं। कार्डधारक के बैंक खाते से रुपये तो कट जाते हैं लेकिन, मशीन से कैश बाहर नहीं निकलता। ग्राहक के एटीएम बूथ से बाहर निकलते ही ये शातिर रुपये निकाल लेते हैं। यह खुलासा संगठित गिरोह के एक सदस्य के पकड़े जाने के बाद सामने आया। जार्जटाउन थाना पुलिस फरार मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। शहर के अल्लापुर में बुधवार शाम एक शातिर एटीएम में छेड़छाड़ कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर जार्जटाउन पुलिस को सौंप दिया था जबकि, उसका साथी मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी लवकुश भारतीया...