बिजनौर, जुलाई 11 -- बिजनौर। इंटरनेट पर वीडियो देखकर पांच रुपये का पुराना नोट लाखों रुपये में बेचने के चक्कर में युवक साइबर ठगों के हाथों 72 हजार रुपये गंवा बैठा। ठगों द्वारा रुपये की और मांग करने व भेजा पार्सल न मिलने पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। अमानगढ़ वन रेंज के नबीगढ़ ठेरी निवासी वन गुर्जर शमशाद अली ने बताया कि बुधवार रात मोबाइल पर मैसेज आया था। इसमें पुराने (अप्रचलित)सिक्के व नोट को लाखों रुपये में खरीदने की बात कही गई थी। शमशाद ने नंबर पर संपर्क किया तो साइबर ठगों ने उसे झांसे में लेकर पांच रुपये का नोट 13 लाख 75 हजार में खरीदने की बात कही। आरोपियों पहले पंजीकरण शुल्क के नाम पर 750 रुपये लिए। इसके बाद फर्जी ओल्ड क्वाइन सेलर, आरबीआई का प्रमाणपत्र भेजा त...