मधुबनी, दिसम्बर 14 -- झंझारपुर। जदयू के सभी पुराने सदस्यों का नवीकरण करने के साथी नए साथियों को भी अभियान चला कर पार्टी में शामिल करें। नवीकरण एवं नए सदस्यता की रसीद 5 रुपया शुल्क लेकर सभी को प्रदान करें। जिले में सदस्यता अभियान के गति को तेज करें। जिले के सभी संगठन से जुड़े पदाधिकारी का यह दायित्व है। पहले स्वयं अपना रिन्युअल करावे, फिर नए सदस्यों को शामिल करें। उक्त बातें रविवार को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने अड़रिया संग्राम में कार्यकर्ताओं के साथ संक्षिप्त मीटिंग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 399 पंचायत में सदस्यता अभियान दिखनी चाहिए। लोग इच्छुक हैं, उनके पास आपको पहुंचना है। झंझारपुर से लेकर अड़रिया संग्राम तक कई समर्थकों ने बड़े-बड़े पोस्टर बैनर लगाकर संजय झा को जदयू का सिपाही और चाणक्य बताते हुए स्वागत की बात...