बांदा, अगस्त 17 -- फोटो- 3 से पांच- पार्क में बच्चों के लिए लगे झूले, जोकि टूट चुके हैं -सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क की दशा सुधारने को वूसला जा रहा मेंटीनेंस शुल्क -जब से पांच रुपये शुल्क लेना शुरू किया, तब से और बिगड़ते गए पार्क के हालत बांदा। संवाददाता शहरियों के घूमने-फिरने और अवकाश के दिन में बच्चों के साथ लुत्फ उठाने को नवाब टैंक के नजदीक सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क बना है। यहां बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि लगे हैं। जब से यहां पर पांच रुपये प्रवेश (मेंटीनेंस) शुल्क वसूला जाने लगा, तब से पार्क की हालत दिन पर दिन बदहाल होती गई। मौजूदा स्थिति यह है कि पार्क में एक भी झूला ऐसा नहीं है, जिसका बच्चे लुत्फ उठा सकें। वर्ष 2019 में तत्कालीन डीएम हीरालाल ने नवाब टैंक परिसर में ऑक्सीजन पार्क का ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार कराया। पार्क का नाम सरदार...