रांची, जून 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड से अन्य राज्यों में जाकर श्रमिकों का काम कर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य सरकार जल्द ही प्रवासी सुलभ सहायता योजना लागू करने जा रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में प्रस्तावित योजना की घोषणा हुई थी। श्रम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, योजना की फाइल का ड्राफ्ट तैयार कर स्वीकृति के लिए विभागीय मंत्री संजय प्रसाद यादव के पास भेजा गया है। यहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसे योजना प्राधिकृत समिति को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी। जिन राज्यों में यह केंद्र खोला जाना है, उनमें चेन्नई (तमिलनाडु), हैदराबाद (तेलंगाना), मुंबई (महाराष्ट्र), बेंगलुरु (कर्नाटक) और दिल्ली शामिल हैं। इस योजना के तहत मुख्यालय अंतर्गत नए प्रवासी नियंत्रण केंद्र एवं प्रवासी नियंत्रण कक...