लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रोत्साहित प्रेरणा ओजस प्राइवेट लिमिटेड के राजधानी स्थित कार्यालय में पांच राज्यों के विभिन्न सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों ने भ्रमण किया और इनके मॉडल की सराहना की। मॉडल कार्यक्षेत्रों में सौर उत्पादों का विनिर्माण, सोलर शॉप, स्वच्छ रसोई और विकेन्द्रीकृत नवीन ऊर्जा के क्षेत्र शामिल हैं। पंजाब राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की एडिशनल सीईओ रूपाली टंडन सहित अन्य प्रतिनिधियों ने कंपनी की कार्यप्रणाली, तकनीकी नवीनीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन व महिला सशक्तिकरण की योजनाओं की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...