हल्द्वानी, अप्रैल 11 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता स्वास्थ्य विभाग की टीम का नियमविरुद्ध संचालित हो रहे मेडिकल स्टोरों के खिलाफ अभियान जारी है। टीम ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाकर पांच मेडिकल स्टोर को नोटिस जारी किया है वहीं एक बंगाली क्लीनिक पर 50 हजार का जुर्माना लगाकर उसे बंद करा दिया है। शुक्रवार को एसडीएम नवाजिश खलिक के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम ने गौलापार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी ने बताया कि शिव शक्ति मेडिकल स्टोर, मां भगवती होम्योपैथी मेडिकल स्टोर, महादेवा मेडिकल स्टोर, बेलवाल मेडिकल स्टोर और बंगाली मेडिकल स्टोर की जांच की गई। इन सभी में दवाओं को ठीक तरीके से नहीं रखा गया था, दस्तावेज भी अधूरे पाए गए। सभी मेडिकल स्टोर के संचालकों को सात दिन में अपने दस्तावेज लेकर औषधि निरीक्षक के कार्यालय...