बागेश्वर, सितम्बर 9 -- बागेश्वर, संवाददाता पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर पांच मेडिकल स्टोर संचालकों का चालान किया। वहीं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दी गयी सख्त हिदायत दी गई l मंगलवार को पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोर में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। दो कपकोट, दो कांडा और एक झिरौली मेडिकल स्टोर बिना सीसीटीवी कैमरे के संचालित हो रहे थे। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित संचालकों के विरुद्ध पुलिस द्वारा 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। अति शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...