सीवान, मई 16 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले के महज दो ही स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना की शुरूआत हो सकी है। शेष स्टेशनों पर आवेदकों के नहीं मिलने से इस सेवा की अबतक शुरूआत नहीं की जा सकी है। रेलवे को अब भी आवेदकों का इंतजार है। बताया गया कि इन दोनों स्टेशनों में सीवान जंक्शन व मैरवा स्टेशन शामिल है, जहां संचालित स्टॉलों पर लोकल उत्पादों की बिक्री की जा रही है। बताया गया कि एक स्टेशन एक स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए जिले के पांच स्टेशनों का चयन किया गया था। इन स्टेशनों में सीवान जंक्शन, मैरवा स्टेशन, पचरूखी, महाराजगंज व दरौंदा स्टेशन शामिल था। रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के वोकल फॉर लोकल दृष्टिकोण को बढ़ावा देने, स्थानीय व स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करने और हाशिए पर रहने वाले समाज के वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर...